न चाहो मुझे
तुम्हारे बस में
हो अगर.
न मिलो मुझसे
ठीक समझो यदि तुम.
मुस्कुराके भी
चाहे
ना देखो मेरी ओर
कभी.
एक सुखद अनुभूति
से
वंचित न करो मुझे
मगर.
दर्द इतना न दो
कि
कोई भी दर्द, दर्द
ना रहे...!
***
eMKay (Mohanjeet Kukreja) is a Pharma professional, who is just passionate about Writing (mainly poetry). He has an ardour for Photography as well...